दो दिवसीय रंगारंग माही महोत्सव का भव्य आगाज
पैरासेलिंग से वागड़वासी रोमांचित
Banswara. जिस कस्बे ने आजादी के इतने वर्षों बाद अब तक रेल लाइन नहीं देखी जब उसके कस्बावासियों ने हॉट एयर बैलून में बैठकर आसमां की सैर की तो उनका रोमांच देखने काबिल था। मौका था जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के तत्वावधान में बुधवार से आरंभ हुए माही महोत्सव के तहत कुशलबाग मैदान में एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत हॉट एयर बैलून से आसमां की सैर और पैरासेलिंग व जोरबिग बॉल से शहरवासी बड़े रोमांचित हुए।
आज दिनभर शहर के कुशलबाग मैदान में विशाल गुबारे को देखकर बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और हॉट एयर बैलून में बैठकर करीब तीन सौ फीट से शहर का न$जारा देखकर आनंद उठाया। हॉट एयर बैलून में बैठने के आनंद का संवरण अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी किया। शोभायात्रा के उपरांत जिला कलक्टर के. बी. गुप्ता, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, समाजसेवी चांदमल जैन, नगरपालिका के सभापति राजेश टेलर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने हॉट एयर बैलून में बैठकर कुशलबाग की सैर की और सैकड़ों फीट ऊंचाई से कुशलबाग के आसपास के क्षेत्र का नजारा देखा।
इससे पहले दो दिवसीय रंगारंग माही महोत्सव बुधवार से बांसवाड़ा के कुशलबाग मैदान में प्रारंभ हुआ। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस महोत्सव में दो दिनों तक लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रहेगी।
समारोह का प्रमुख आकर्षण भव्य शोभायात्रा थी। शोभायात्रा का शुभारंभ शहर के कुशलबाग मैदान में शंखनाद से हुआ। कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता, जिला प्रमुख रेशम मालवीया, नगर परिषद सभापति राजेश टेलर व समाजसेवी चांदमल जैन द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद जैसे ही समाजसेवी भुवन मुकुन्द पण्ड्या ने शंखनाद किया तो महोत्सव के आयोजन से उल्लासित चेहरों पर चमक छा गई।
विदेशी हाथों में देसी हिना : माही महोत्सव के तहत होने वाली विभिन्न लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने के लिए बुधवार को विदेशी सैलानी भी पहुंचे और विभिन्न आयोजनों का लुत्फ उठाया। विदेशी सैलानियों ने मटका दौड़ और रस्साकस्सी का भी आनंद उठाया। विदेशी युवतियों ने यहां पर अपने हाथों में देसी हिना भी रचाई और इस महोत्सव की यादों को मानसपटल पर अंकित किया।