महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय
udaipur. महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के पन्नाधाय चिकित्सालय में पोस्ट नेटल वार्ड का रिनोवेशन के बाद बुधवार को उदघाटन किया गया। रिनोवेशन के बाद अगले दस वर्षों तक वार्ड एवं परिसर का रखरखाव का जिम्मा सुराणा फाउंडेशन ने लिया है।
समारोह के मुख्य अतिथि अरविंदसिंह मेवाड़ थे। उन्हों ने नव श्रृंगारित परिसर व वार्ड का लोकार्पण किया। फाउण्डेशन के दलपत सुराणा ने कहा कि पन्नाधाय महिला महाराणा भोपाल चिकित्सालय के पोस्ट नेटल वार्ड के पुनरुद्घार एवं उसके रखरखाव आगामी दस वर्ष तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे बाल चिकित्सालय के वार्डों को भी गोद लेकर उनका रखरखाव कर रहे हैं। इस दौरान हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी, शहर विधायक गुलाब चन्द कटारिया, नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, डॉ जगत मेहता, प्राचार्य डॉ एस. के. कौशिक, अधीक्षक डॉ. राजरानी शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। प्रारंभ में कपिल सुराणा ने अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया।