पुलिस को इंतजार है विदेश से लौटने का
udaipur. एक ओर जहां समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का वार्षिक कार्यक्रम हाल ही में निपटा है वहीं सम्मानित करने वाले समाजसेवी भरत शर्मा संदेह के घेरे में आ गए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अपनी सहकर्मी को विदेश दौरा करवाने का मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि अपने दादा व दादी के नाम से गठित नंद गंगा मानव सेवा समिति के बैनर तले जी बी बिल्डर्स के ट्रस्टी भरत शर्मा ने गत सितम्बर माह में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमें संभाग की ब्राह्मण प्रतिभाओं का सम्मान किया गया था। कार्यक्रम में टेलीविजन स्टार परवरिश फेम स्वीटी ने भी शिरकत की थी।
जानकारी के अनुसार गुमनाम पत्र की जांच पर हाल ही में पुलिस ने शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया जिसमें उन पर सहकर्मी मुस्कान नामक युवती का फर्जी पासपोर्ट बनवाकर उसे विदेश दौरा करवाने का आरोप है। बताया गया कि दिल्ली निवासी उक्त युवती का उदयपुर में फर्जी पासपोर्ट शर्मा ने ही बनवाया था। पुलिस अधीक्षक ने फिलहाल इसकी जांच पुलिस उपअधीक्षक अनंत कुमार को सौंपी है। बताया गया कि मामले का भंडाफोड़ होने के बाद से युवती गुमशुदा है। गोवर्धनविलास थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसे दिल्ली में होना बताया गया लेकिन वहां युवती का कोई पता नहीं है।
पुलिस का कहना है कि फर्जी कागजों से तैयार पासपोर्ट उसके साथ रहे बिल्डर भरत शर्मा के पास है। शर्मा फिलहाल विदेश दौरे पर हैं। पुलिस शर्मा के खिलाफ भी साक्ष्य एकत्र कर पासपोर्ट विभाग के पास भिजवाने की तैयारी कर रही है।
उधर शर्मा से फेसबुक के जरिये बातचीत करने पर उनका कहना था कि मैं अपने तय कार्यक्रमानुसार ही विदेश दौरे पर हूं। मेरा विदेश दौरा तात्का लिक रूप से तय नहीं हुआ है। मैं वापस भारत अपने नियत समय पर आऊंगा और पुलिस का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं बिल्कुल कहीं भी गलत नहीं हूं। उन्हों ने कहा कि मैंने कोई फर्जी कागज उपयोग में नहीं लिए। जो कागज युवती ने मुझे दिए, उन्हीं के आधार पर उसका पासपोर्ट बना। मेरा पूरा प्रयास है कि जिसने भी फर्जी काम किया है, उसे सजा मिले।