उदयपुर (udaipurnews). तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानी शैलेश लोढा ने कहा कि फिलहाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा, धमाल टीवी के बहुत खूब के अलावा ओर कोई धारावाहिक करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है, कारण कि इन कामों से ही वे फ्री नहीं हो पाते. कवि सम्मेलनों ओर इस एक सीरियल से फुर्सत मिले तो किसी ओर के बारे में सोचेंगे.
उन्होंने शुक्रवार दोपहर डबोक एयरपोर्ट पर मुंबई जाते समय उदयपुर न्यूज़ से विशेष बातचीत में कहा कि धारावाहिक तारक मेहता के ७०० एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में कोई काकटेल पार्टी करने के बजाय नाथद्वारा-श्रीनाथजी के दर्शन करना सभी को अच्छा लगा, इसीलिए सभी सदस्य यहाँ आये.
उनके साथ मुंबई जा रहे सहज, सीधे ओर सरल स्वभाव के जेठालाल (दिलीप जोशी) से सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि भाई, हम तो अभिनेता हैं, नेता नहीं. ये इंटरव्यू आदि नेताओं के ठीक लगते हैं. शुक्रवार सुबह धारावाहिक की पूरी टीम नाथद्वारा में पहुँची जहाँ उन्होंने राजभोग का मनोरथ कराया.
इससे पूर्व गुरुवार को यहाँ पहुँची टीम ने शहर के राजपूताना रिजोर्ट में गिने-चुने मीडिया कर्मियों से भेंट की. शुक्रवार को पूरी टीम ने उदयपुर के नज़दीक नाथद्वारा एवं एकलिंगजी के दर्शन किये. टीम में तारक मेहता, जेठालाल, माधवी भाभी, दया बेन, जेठालाल, सोढ़ी, रोशन भाभी,चम्पक लाल, डॉ. हाथी, नट्टू काका सहित टप्पू सेना के कलाकार भी पहुंचे.
उल्लेखनीय है कि जिले के बड़े सरकारी अधिकारी के अजीज मित्र शैलेश लोढा ने उनसे जब मीडिया कर्मियों से रूबरू करने को कहा तो अधिकारी ने जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय को कह दिया. आश्चर्य की बात यह कि सरकारी अधिकारी महोदय ने दैनिक समाचार-पत्र ओर रोजाना कार्यालय में चक्कर लगाने वाले गिने-चुने मीडिया कर्मियों को बुलाकर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली. अधिकारी को भी खुश कर दिया ओर मीडिया वालों को भी.
udaipur news
bahut shandar new lagai he…badhai sunil bhai…nanhe prshnshak kushagra ki or se bhi thanks..
MY BEST