Udaipur. हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड मटून माईन्स के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत एवं पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन लकड़वास ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया।
शिविर के दौरान पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के 10 सदस्यों ने आसपास के गांवों से आए 104 रोगियों की जांच कर आवश्यकतानुसार दांतों की सफाई और फिलिंग की। गंभीर दंत रोगियों को पेसिफिक डेन्टल कॉलेज उदयपुर रेफर किया गया जहां उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा। सभी रोगियों को बताया गया कि दांतों का सही तरीके से रखरखाव केसे किया जाता है। शिविर को सफल बनाने मे पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के पीजी छात्र/छात्राएं डॉ. निखिल, डॉ. पीयूष, डॉ. सलील, डॉ. विवेक, डॉ. चित्रा, डॉ. दर्शन, डॉ. नेहा, डॉ. नीरव एवं डॉ. कोश ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। संयोजन मटून माईन्स के सीएसआर अधिकारी डी. एस. चौहान व कोर्डिनेटर राकेश रजक ने किया।