फायरिंग करने का आरोप, पुलिस ने नकारा
udaipur. संदिग्ध हालात में घूम रहे चार युवकों को पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि ये फिरौती की रकम नहीं देने वाले की फिराक में थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चारों ने फायरिंग करने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने इससे स्पष्ट इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार भूमि दलाल एवं होटल सहेली पैलेस के मालिक प्रमोद छापरवाल ने कुख्यात अपराधी आजम के खिलाफ फिरौती मांगने पर पुलिस में मामला दर्ज कराया था। मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना मिली कि चार सशस्त्र युवक होटल सहेली पैलेस के आसपास घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर इन चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। चारों युवकों के नाम खांजीपीर निवासी सुहेल खान, स्वराजनगर निवासी आजम, खांजीपीर निवासी राजा उर्फ नफीस एवं बरकत कॉलोनी निवासी शोएब बताए गए हैं।
हालांकि पुलिस ने अभी पकडे़ गए युवकों का संबंध आजम से होना नहीं माना है क्योंकि छापरवाल एवं भूमि दलाल कन्नू कुमावत के बीच भी जमीनों को लेकर जोर आजमाइश चलती रही है, इसलिए शक के दायरे में कुमावत भी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह के नेतृत्व में डिप्टी अनंत कुमार, हाथीपोल थानाधिकारी गोवर्धनलाल, भूपालपुरा थानाधिकारी सहित भरपूर पुलिस जाब्ते ने तुरंत कार्रवाई कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।