Udaipur. रेजोनेन्स के राष्ट्रीय स्कॉ लरशिप एंड टेलेंट रिवार्ड टेस्टस 2013 (START-2013) का प्रथम चरण 2 दिसम्बर, 25 नवम्बर को रेजोनेन्स के सेंटर व 3 नवम्बर, 23 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को देश भर के विद्यालयों में हुआ और छात्रा छात्राओं ने उत्साह से दिया। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला।
स्कूल स्तर पर पूरे भारत से इस परीक्षा के प्रथम चरण में लगभग 720 स्कूलों के 1 लाख 82 हजार विद्यार्थियों ने भिन्न भिन्न तिथियों 3 नवम्बर, 23 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर को इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा परीक्षा का प्रथम चरण 7 दिसम्बर को स्कूल स्तर पर भिन्न-भिन्न स्कूलों में होगा।
दो चरणों में आयोजित START के प्रथम चरण का परिणाम 29 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा। पहले चरण में उत्ती्र्ण छात्रों को 13 जनवरी को परीक्षा के द्वितीय (अंतिम) चरण में भाग लेने का मौका मिलेगा। दूसरा चरण केवल रेजोनेन्स केन्द्रों पर होगा। परीक्षा में कक्षा 5 से 12 (विज्ञान व अन्य सभी संकाय) के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक कक्षा के प्रथम 200 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक कक्षा के पहले तीन विद्यार्थियों को क्रमश: नासा (यूएसए), साइंस सेंटर (सिंगापुर) तथा यूरोप का विदेश भ्रमण कराया जाएगा। क्रमवार उत्ती र्ण विद्यार्थियों को ब्रान्डेड लेपटॉप, टेबलेट, डिजीटल कैमरा एवं घडि़यां प्रदान की जाएगी। इस वर्ष भी उदयपुर से कई सरकारी एवं निजी स्कूलों ने अपने स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन कराया। इनमें एमडीएस, सनबीम, ईडन इंटरनेशनल, सेंट एंथोनी, रेजीडेंसी, गरीबनगर, सौभागपुरा, टीडी, जगदीश चौक स्थित सरकारी स्कूलल प्रमुख हैं।