udaipur. शहर में बुधवार को मारे गये आयकर छापों में कार्रवाई गुरुवार देर रात तक जारी थी। करीब 18 स्थानों पर मारे गये छापों में बिल्डिर, ज्वैलर, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी आदि शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार प्रतीक ज्वैलर्स के घर पर घुसने में आयकर अधिकारियों को आई परेशानी के बाद अघोषित आय का अनुमान लगाया जा रहा है जो गुरुवार देर रात तक जारी था। एसआरजी हाउसिंग फाइनेंस, इसी ग्रुप की एक क्रेडिट को ऑपरेटिव कंपनी, इसी ग्रुप की बिल्डर कंपनी आदि पर भी कार्रवाई जारी थी।