Udaipur. वर्ष 1981-82 में दक्षिण वन राजकीय महाविद्यालय कोयम्बटूर से प्रशिक्षित वन अधिकारियों का तीन दिवसीय सम्मेलन 8 से 10 दिसम्बर तक होटल पारस महल में होगा।
संयोजक सहायक वन संरक्षक लईक अली खान ने बताया कि सम्मेलन में आठ प्रदेशों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उडी़सा, महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु के 70 से अधिक वन अधिकारी भाग लेंगे। सम्मेलन में विभिन्न प्रदेशों में वन विभाग के प्रशासनिक ढांचे में प्रचलित उपखण्ड प्रणाली पर चर्चा की जाएगी। साथ ही इको टूरिज्म योजनाओं पर भी अनुभवों का आदान-प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह 9 दिसम्बर को होगा। जिसमें उदयपुर के सभी स्थानीय वन अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. एन. सी. जैन होंगे। संचालन सहायक वन संरक्षक अजीत सक्सेना करेंगे।