udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वदविद्यालय में हर महीने के दूसरे शनिवार को पर्यावरण संरक्षण के लिए वाहन निषेध करने की मुहिम कारगर साबित हो रही है। शनिवार को दोपहर तक प्रदूषण का स्तर शुक्रवार के मुकाबले पचास फीसदी तक कम रहा।
शनिवार को यह अभियान बेहद प्रभावी ढंग से अंजाम दिया गया। कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी पूरा सहयोग दिया। कुलपति प्रो़ आई वी त्रिवेदी स्वयं मुख्य द्वार पर दोपहर तक इस अभियान पर नजर रखे थे। उनके साथ सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महा विद्यालय के डीन प्रो शरद श्रीवास्तवव, एनएसएस प्रभारी प्रो आईएम कायमखानी, डा गिरधारी सिंह कुम्पावत, डा देवेन्द्र सिंह, सम्पदा अधिकारी एएस खान सहित कई अधिकारी दिन भर मुख्य द्वार पर मौजूद रहे।
विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग लेब के प्रो एसएनए जाफरी ने बताया कि पीएम एनेलाइजर मशीन पर शनिवार को दर्ज आंकडे शुक्रवार की तुलना में 50 फीसदी तक कम रहे। उन्होंने बताया कि इस मशीन पर 10 माइक्रोमीटर के पार्टीकल्स को हवा में प्रदूषण का स्तर मापने के लिए रिकार्ड किया तो पाया कि शनिवार को सुबह 10 बजे ये प्रदूषण का स्तर शुक्रवार की तुलना में 12 प्रतिशत कम था जो 12 बजे 50 प्रतिशत कम हो गया। दोपहर एक बजे यह स्तर 15 प्रतिशत तक कम मिला। इसी तरह 10 माइक्रोमीटर का एक चौथाई पाटीकल्स प्रदूषण का स्तर सुबह 10 बजे शुक्रवार की तुलना में 12 प्रतिशत 12 बजे 16 प्रतिशत तथा 1 बजे 4 प्रतिशत कम मिला। जाफरी ने बताया कि यह मशीन प्रदूषण के स्तर को माइक्रो़ग्राम प्रति मीटर के हिसाब से हवा में दर्ज करती है।