Udaipur. देहात जिला कांग्रेस ने मुख्यवमंत्री को पत्र लिखकर उदयपुर में नगर निगम बनाने से पूर्व ग्रामीणों एवं ग्रामसभाओं की सहमति लेने का आग्रह किया है। पत्र में बताया गया कि अधिकारी मनमर्जी से बिना सहमति समीपवर्ती ग्राम पंचायतों को शामिल कर रहे हैं।
देहात कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली, सचिव कमलसिंह चौधरी आदि ने बताया कि नगर निगम बनने के लिए यदि जनसंख्या मापदण्ड है तो ग्राम पंचायत बडग़ांव की नई बसी हुई कॉलोनियों महावीर कॉलोनी टेक्नोक्रेट सोसायटी, शिवम कॉम्पलेक्स, लिंक रोड, भुवाणा की नवरत्न कॉम्पलेक्स एवं न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स, बेदला की समता नगर, बि.जी. नगर, शोभागपुरा की नई आवासीय कॉलोनियों को शहर सीमा मे शामिल करते हुए इन पंचायतो के अस्तित्व को कायम रखा जा सकता है। वर्तमान में यूआईटी के पेराफेरी में आने वाली पंचायतो में मुख्य सड़कों तक की हालत दयनीय है। ग्राम पंचायतें कायम नहीं रहने से महात्मा गांधी नरेगा योजना सहित ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली कई केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ यहां निवास करने वाले ग्रामीण, एसटी, एससी किसान को नही मिल पायेगा।