तृतीय राज्यस्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
udaipur. गीतांजली विश्वविद्यालय से संबद्ध गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सानिध्य में आरसीए ग्राउंड में तृतीय राज्य स्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुई जो 18 दिसंबर तक होगी। प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के नर्सिंग कॉलेज एंड स्कूल की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बल्लेबाजी कर किया। उद्घाटन समारोह में गीतांजली विश्वतविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. आर. के. नाहर ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों से अनुशासन को बढा़वा मिलता है। खेल हमेशा खेल भावना से खेलने चाहिए। गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ. जयालक्ष्मी एल. एस., जीसीन के प्रिंसीपल योगेश्वर पुरी गोस्वामी, वाइस प्रिंसीपल कुलदीप पाटीदार, जीएसन के प्रिंसीपल गजेन्द्र जैन भी मौजूद थे।
आयोजन प्रभारी शिवप्रताप सिंह, प्रद्युम्न सिंह, संजय नागदा, इरफान खान ने बताया कि सोमवार का पहले मैच में उदयपुर की गीतांजली ए टीम ने कल्पतरू नर्सिंग कॉलेज की टीम को 3 विकेट से हराया। कल्पतरू नर्सिंग कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 70 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में गीतांजली ए टीम ने रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। वहीं दूसरे मैच में गीतांजली बी टीम ने आरएनटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग को 66 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गीतांजली बी टीम ने 96 रन बनाए जवाब में आरएनटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम 30 रन पर ऑल आउट हो गई।