– जांच रेल संरक्षा आयुक्त को सौंपी
उदयपुर. रविवार को अजमेर-आदर्श नगर के बीच हुए रेल हादसे की जाँच रेल संरक्षा आयुक्त (सी आर एस) को सौंप दी गई है. उल्लेखनीय है कि हादसे में छत पर बैठे पांच युवकों की मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या १२९६५, ग्वालियर — उदयपुर एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित कोच नम्बर ०७१५४ एनडब्लयूआर की छत पर बैठ कर यात्रा कर रहे ९ युवक अजमेर—आदर्शनगर के बीच गढीमालियान के समीप किमी. ३/५—६ पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज से टकराने से हादसे का शिकार हो गये जिनमें से ५ युवकों कमलेश पुत्र नरेन्द्र जाट निवासी बिहारीपुरा (चौंमू-जयपुर), शिवप्रसाद पुत्र भागीरथ निवासी गढवाली जिला सीकर, अनिल पुत्र रामकरण जाट निवासी सीहोडा जिला सीकर, परमेश्वर पुत्र सोहनलाल निवासी डिन्वा लाडखानी जिला सीकर तथा रमेश पुत्र रामसिंह निवासी कनाउ भादरा (हनुमानगढ) की मृत्यु हो गई जबकि चार युवक घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु भीलवाडा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण दो घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर रैफर किया गया. महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाडा में भर्ती घायलो में महेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायन जाट निवासी नागलनाडी (हरमाडा-जयपुर) तथा रामगोपाल पुत्र हनुमानसहाय जाट निवासी कुडियों का बास, कलवाड रोड जयपुर शामिल हैं. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल अजमेर में भर्ती गम्भीर रूप से घायल रामप्रसाद पुत्र रूड़ा मीणा निवासी जुगलपुरा (सीकर) तथा धर्मपाल पुत्र गोमाराम यादव निवासी विराटनगर (जयपुर) हैं.
udaipurnews