Udaipur. सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक समारोह स्वर्णिम-2012 सोमवार को शुरु हुआ। पहले दिन कई साहित्यिक प्रतियोगिताएं हुई।
प्रबन्ध अध्ययन संकाय के सभागार में समारोह का उद्घाटन राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने किया। माहेश्वरी ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने में सहायक सिद्ध होती है। अध्य क्षता कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने की। विशिष्टा अतिथि छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो़ डीएस चुंडावत व शिक्षा संकाय के फेकल्टीं चेयरमेन प्रो कैलाश सोडाणी थे। छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा तथा उपाध्यक्ष प्रवीणसिंह आसोलिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
पहले दिन मेहंदी, रंगोली, पोस्टपर, कार्टून, कोलाज, फेस पेन्टिंग,, वाद विवाद तथा आशुभाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन सब प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी में प्रतिभागियों ने बेहतरीन दृश्य कैद किए। संचालन संयुक्त सचिव कृतिका सिंघवी तथा सांस्कृतिक सचिव गरिमा कोठारी ने किया।