तृतीय राज्यस्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
Udaipur. . गीतांजली विश्विविद्यालय से संबद्ध गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग के सानिध्य में आरसीए ग्राउंड में चल रही तृतीय राज्य स्तरीय नर्सिंग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। फाइनल मैच में गीतांजली ए की टीम ने सागर नर्सिंग कॉलेज की टीम को चार विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार चैम्पियनशिप जीती।
आयोजन प्रभारी शिवप्रताप सिंह एवं प्रघुम्न ने बताया कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सागर नर्सिंग कॉलेज की टीम ने 20 ओवर में 97 रन बनाए। जवाब में गीतांजली ए टीम ने 18 वें ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। गीतांजली के बल्लेबाज मनमोहन सिंह ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। मनमोहन सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि गीतांजली नर्सिंग स्कूल एवं कॉलेज की डीन डॉ. जयालक्ष्मी एल.एस, जीएसएन के प्रिंसीपल गजेन्द्र जैन, जीसीएन के वाइस प्रिंसीपल कुलदीप पाटीदार व मनीष शर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज गीतांजली के सरजीत सिंह को 150 रन व तीन विकेट लेने पर व सर्वश्रेष्ठत फील्डर का खिताब गीतांजली के जयराज सिंह व नरेन्द्र सिंह को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ् बल्लेबाज गीतांजली के सरजीत सिंह चुने गए। सागर नर्सिंग कॉलेज के प्रियराज को सर्वश्रेष्ठर गेंदबाज का खिताब दिया गया। मैच के बाद गीतांजली ए की विजेता नर्सिंग टीम को आरसीए ग्राउण्ड से गीतांजली नर्सिंग कॉलेज लाया गया। कॉलेज में विजेता टीम को ढोल-नगाडो़ं से स्वागत किया गया। खिलाडि़यों ने नारे लगाकर व नाचकर जीत का जश्नी मनाया।