Udaipur. गुरु नानक कन्या स्नायतकोत्तर महाविद्यालय में पांचदिनी पनिहारिन के दूसरे दिन मंगलवार को व्यंसजन, गिफ्ट पैकिंग, सलाद सज्जा एवं पुष्प सज्जा प्रतियोगिताएं हुई।
सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय ने बताया कि व्यंजन स्पर्धा में पल्लवी सोखी, गरिमा पुरोहित एवं दिव्या चौहान, गिफ्ट पैकिंग में प्रीति पामेचा, अनमोल डेंबला एवं भारती सोनी, सलाद सज्जा में पल्लवी सोनी, निष्ठाव अरोड़ा तथा पुष्पा सज्जा में आयुषी चौधरी, प्रीति पामेचा एवं गरिमा पुरोहित क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। बुधवार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा।
इससे पहले पत्रकार वार्ता में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जी. एम. मेहता ने बताया कि कॉलेज को अल्पसंख्यक का दर्जा मिल गया है जिससे हमने यहां कई नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। अगले वर्ष जुलाई 2013 तक बी.एड. भी शुरू हो जाएगी। उन्होंयने बताया कि कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा तीतरड़ी स्थित आम्बालघाटी विद्यालय में सात दिनी शिविर लगाया गया जिसमें स्वयंसेविकाएं गांव को गोद लेकर पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तीकरण, कन्या भ्रूण हत्याल विरोधी अभियान, नैतिक शिक्षा, साक्षरता, चिकित्साक आदि को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय, एनएसएस प्रभारी अनिता चौबीसा, छात्रासंघ अध्यौक्ष वर्षा जैन, छात्रासंघ परामर्शदाता अनिल चतुर्वेदी आदि भी मौजूद थे।