लायन्स क्लब उदयपुर ने मनाया 47 वां चार्टर दिवस
Udaipur. लायन्स क्लब ने कल हिरण मगरी से.4 स्थित लायन्स सेवा सदन में लायन्स इन्टरनेशनल के प्रान्त 323 ई-2 के प्रान्तपाल आर.के.अजमेरा की उपस्थिति में अपना 47 वां चार्टर दिवस मनाया। जहां चार्टर सदस्यों के. एल. टाया व सज्जनलाल अग्रवाल का सम्मान किया गया वहीं चार्टर सदस्यों व अतिथियों ने केक काटकर सभी को बधाई दी।
चार्टर दिवस पर प्रान्तपाल की क्लब की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित को करते हुए लायन अजमेरा ने कहा कि जहां संगठन में कार्य करने से शक्ति मिलती है वहीं समूह में कार्य करने से भातृत्व की भावना पनपती है। कार्यक्रम में डॅा. एस. के. शर्मा, नरेन्द्र जैन सहित तीन नये सदस्यों को प्रान्तपाल अजमेरा ने लायनवाद की शपथ दिलाई। क्लब अध्यक्ष डॉ. रोशनलाल जोधावत ने नये सदस्यों का माल्यार्पण कर लायन साहित्य व सचिव राजेश खमेसरा ने पिन प्रदान की।
क्लब की ओर से डॅा. एस. पी. गुप्ता ने समाजसेविका प्रेम मेहता को निर्धनों के लिए दवाएं प्रदान की। क्लब में 25 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों शैलेश व्यास सहित अन्य सदस्यों को प्रान्तपाल ने सम्मानित किया। उपप्रांतपाल द्वितीय अनिल नाहर ने प्रांतपाल अजमेरा का परिचय दिया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष रोशनलाल जोधावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब की ओर से प्रांतपाल के हाथों निकटवर्ती गांव काया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 60 हजार रुपए का फर्नीचर प्रदान किया गया। कार्यक्रम में क्लब सचिव राजेश खमेसरा ने 6 माह के दौरान किये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया। क्लब की ओर से अध्यक्ष व सचिव ने प्रांतपाल अजमेरा को रिजोल्यूशन प्रदान किया गया। जोधावत ने प्रांतपाल को डीजे रिलीफ फण्ड में क्लब की ओर से अनुदान का चैक प्रदान किया। कार्यक्रम में उप प्रांतपाल द्वितीय अनिल नाहर, कीर्ति जैन,रिजन चेयरमेन घनश्याम जोशी, कार्यक्रम चेयरमेन डॅा. विनय जोशी, जोन चेयरमेन राजेश शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल सी. के. गोयल, आर.एल.कुणावत, डॅा. आलोक व्यास, वी. के. लाडिया, रेणु अजमेरा भी उपस्थित थी। संचालन सुषमा जोशी ने किया।