साहू मेवाड़ कप
Udaipur. तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित साहू मेवाड़ क्रिकेट कप में आज रोमांचक लीग मुकाबले हुए। फाइनल मैच भुवाणा और मेवाड़ बैठक के बीच होगा।
युवा अध्यक्ष हेमेन्द्र पण्डियार ने बताया कि आज तीन लीग मैच हुए सुबह मैच बेदला बैठक और भुवाणा बैठक के बीच हुआ। भुवाणा ने विष्णु नैणावा (68) की मदद से 150 रन 5 विकेट खोकर बनाए जवाब में बेदला बैठक 124 रन बनाकर आल आउट हो गई। दूसरा लीग मैच बलदेव बैठक और मेवाड़ बैठक के बीच हुआ। बलदेव बैठक 62 रन पर आल आउट हो गई जवाब में मेवाड़ बैठक ने आवश्यक रन 12 ओवर में ही बना दिये जिसमें सर्वाधिक रन विकास मगरूडिया 27 रन बनाए और मेवाड़ बैठक अपने सभी मैच जीतकर फाईनल में पहुंच गई। तीसरा लीग मैच गंगाराम बैठक और भुवाणा बैठक के बीच हुआ। गंगाराम बैठक ने पहले खेलते हुए 119 रन बनाए। जवाब में भुवाणा बैठक ने 5 विकेट खोकर आवश्यक रन बनाकर जीत हासिल की। सर्वाधिक रन नीलकंठ नैणावा 35 रन बनाए। भुवाणा फाइनल में पहुंच गई। समिति के अध्यक्ष मीठालाल नैणावा ने बताया कि कप का फाइनल मैच मेवाड़ बैठक और भुवाणा बैठक के बीच खेला जायेगा तथा मैची मैच महासभा व मेवाड बैठक के बीच खेला जायेगा। कार्यक्रम संयोजक अनिल मगरूडिया ने बताया कि मेवाड़ कप का समापन फाइनल मैच के साथ होगा तथा 23 दिसंबर को रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन तैलिक समाज का नोहरा, नाडाखाडा़ पर होगा।