पेसिफिक (पीआईएमटी) में राष्ट्रीय कॉर्पोरेट कार्यशाला 22 को
Udaipur. हर वर्ष की भांति पेसिफिक इंस्टीरट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नोलोजी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीषय स्तर पर कॉर्पोरेट सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ख्यातनाम कम्पनियों के प्रबन्ध निदेशक, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष व अध्य क्ष आदि कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने सहमति दी है।
शिक्षा की गुणवत्ताद के स्तर में दिनों दिन कमी आ रही है व पाठ्यक्रम पुराने होते जा रहे है इसलिए पीआईएमटी की इस पहल में कॉर्पोरेट जगत के सुझावों को प्रबन्धन शिक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। पीआईएमटी के निदेशक प्रो. के. के. दवे ने बताया कि इस राष्ट्रीनय कार्यशाला से कॉर्पोरेट जगत व प्रबन्धन शिक्षा के होने वाले बदलावों का अध्ययन कर ऐसे कॉर्पोरेट लीडर को तैयार किया जायेगा जो कॉर्पोरेट में अपना नाम कमा सके। जैसा कि सभी को ज्ञात है कि उदयपुर संभाग में ज्यादातर साधारण परिवार से जुडे़ विद्यार्थियों को गुणवत्तारपूर्ण शिक्षा देकर पेसिफिक विश्वुविद्यालय ने समाज में नई जागरूकता पैदा की है और इसी क्रम मे एक यह प्रयास है। इसी कड़ी में पीआईएचएम की निदेशक डॉ. पारूल माथुर ने यह बताया कि इस कोपोरेट सम्मेलन में पॉच सितारा होटल के महाप्रबंधक भी उपस्थित रहेंगे।
पाहेर सचिव राहुत अग्रवाल ने बतया कि कॉर्पोरेट जगत से करीब 50 प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे है जिसमें मुख्य रूप से केबीआर टेक्नोलोजी पुणे के कन्ट्री हेड, रिलायंस इंडस्ट्रीहज लिमिटेड मुम्बई के डायरेक्टर, केडबरी इन्डिया ग्वालियर के वाइस प्रेसीडेन्ट, गार्टनर लिमिटेड मुम्बई के डायरेक्टर, अदानी विल्मर अहमदाबाद के महाप्रबंधक, बीएसएल सूटिंग्स लिमिटेड भीलवाडा़ के बिजनेस हेड, कालिका इन्टरनेशनल, सूरत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व कुल अर्थ प्राइवेट लिमिटेड बैंगलोर के प्रबन्ध निदेशक, सूची फार्सनर लिमिटेड सूरत के प्रबन्ध निदेशक व कई प्रतिभागी उपस्थित होंगे।
कॉफ्रेंस कोर्डिनेटर अरविन्दसिंह पेमावत ने बताया कि राष्ट्री्य स्तर का यह सम्मेलन 22 दिसम्बर सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। जिसमे पहले चरण में वक्ताओं द्धारा यह बताया जाएगा कि प्रबंधन में किस तरह अधिक से अधिक विधार्थियों को रोजगारन्मुख बनाया जाए।
कॉफ्रेंस के दूसरे चरण में ओपन सेशन के अंतर्गत शिक्षाविदों द्धारा इस परिवर्तन व शोध के विषय पर कोपोरेट के प्रतिनिधियों से चर्चा की जाएगी। अंत में पूरे सम्मेलन से आए सुझावों को क्रियान्वित करने का प्रयास किया जाएगा जिससे अधिक मात्रा में प्रबन्धन के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सकें।