नवरात्रि के लिए शो रूम सजे, फॉक्स वेगन लाया छोटे सेगमेंट की गाड़ी
उदयपुर. हालांकि कुछ समय से ओटोमोबाईल बाजार की चाल ग्राहकी के अभाव बिगड़ी पड़ी है लेकिन फिर भी कंपनियों में नवरात्र में बिक्री को लेकर ख़ासा उत्साह है. एक तो रिज़र्व बैंक के लगातार ब्याज दरों में वृद्धि करने और फिर उस पर पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी, एक तो करेला और फिर नीम चढा की कहावत चरितार्थ करते हुए उपभोक्ता को बाजार से दूर कर रहे हैं. पेट्रोल मूल्यों में वृद्धि के बाद ग्राहकों का रूझान या तो डीजल या फिर एलपीजी सेगमेंट की ओर जाता प्रतीत हो रहा है। नवरात्रि में उपभोक्ता को आकर्षित करने के लिये हर कम्पनी नई-नई योजनाएं लायी हैं.
फॉक्स वेगन के डीलर राजेश मोटर्स के महाप्रबन्धक अनुराग शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने बुके व ब्रीज ऑफर दी है। इनके तहत पोलो व वेन्टो मॉडल में कम्पनी 35 से 40 हजार तक की नकद छूट या एसेसरिज दे रही है। मूल्य वृद्धि ने ग्राहकों को पेट्रोल से डीजल सेगमेंट की ओर रूख करने को मजबूर किया है। कम्पनी के पास इस त्यौहार पर पोलो, वेन्टो व जेटा की लगभग 40 गाडि़य़ा बुक्ड है। जिसमें तीनों मॉडल में डीजल सेगमेंट की बुकिंग अधिक है।
क्लासिक ओटोमोबाईल्स के प्रबन्ध निदेशक बसन्त बाकलिया ने बताया कि वर्तमान में बाज़ार की स्थिति चिंताजनक है. गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस त्यौहार पर बुकिंग पर महगांई व पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के कारण लगभग 50 प्रतिशत कमी हुई है. अब जनता पेट्रोल के बजाय डीजल वर्जन की ओर से रूख कर रही है जिस कारण इस सेगमेंट की डिमांड बढ़ी है. महाप्रबन्धक मुकेश सोलंकी ने बताया कि पेट्रोल वर्जन में अब तक सबसे ज्यादा 27 नैनो कार की बुकिंग की है। इसके अलावा ग्राहकों का मध्यम एंव उच्च मध्यम डीजल सेगमेंट की ओर रूझान बढ़ रहा है। इसी कारण विस्टा एंव इंडिगो की डिमांड बढ़ी है। जनता का रूझान नैनो की ओर होने का मुख्य कारण इसका एवरेज का बहुत अधिक होना है।
रॉयल हुण्डई के हुसैन मुस्तफा ने बताया कि वर्तमान में हालांकि बाजार की गति धीमी है। श्राद्ध पक्ष समाप्त होने पर ही वास्तविक स्थिति का पता चल पायेगा। पेट्रोल के बढ़े हुए दामों के कारण चार पहिया वाहन खरीदने वालों में डीजल सेगमेंट की डिमांड बढ़ी है जिस कारण आई-20 में एक माह, वेरना मॉडल की शॉर्ट डिलीवरी तथा ओवर बुकिंग के कारण वर्तमान में बुकिंग बन्द कर दी गई है। इसमें एक साल की वेटिंग है। रोयल मोटर्स के शब्बीर हुसैन मुस्तफा ने बताया कि हर वर्ष नवरात्र पर बिकने वाले वाहनों को देखते हुए इस बार भी अच्छा स्टॉक किया गया है.
चन्द्रा हुण्डई के अखिलेश बसंल ने बताया कि ओटामोबाईल्स मार्केट में मंदी का दौर समाप्त होने के बाद उत्साह है। चन्द्रा हुण्डई ने नवरात्रि के मद्देनज़र अब तक 35 बुकिंग हो चुकी है। हुण्डई के विभिन्न मॉडलों में मुख्य रूप से पेट्रोल वर्जन में आई-10 तथा डीजल सेगमेंट में आई-20 की डिमांड सबसे ज्यादा है। आई 20 की एक माह की वेटिंग है।