Udaipur. श्री तैलिक साहू मेवाड़ बैठक सेवा समिति द्वारा चेस इन लेकसिटी के तत्वावधान में चतुर्थ शंकरलाल मंगरूडिय़ा स्मृति ओपन शतरंज प्रतियोगिता कल रविवार से गुलाबबाग रोड स्थित साहू पब्लिक स्कूल में होगी।
प्रतियोगिता आयोजक अनिल मगरूडिय़ा ने बताया कि प्रतियोगिता 2 ग्रुप अण्डर-7, 9, 11, 13 एवं 15, 17, 19 व सीनियर बालक-बालिका वर्ग में आयोजित होगी। जिसमें जयपुर, कोटा, चित्तौड़, अजमेर सहित कई जिलों के फीडे रेटेड, राष्ट्रीय खिलाड़ी सहित कई खिलाड़ी हिस्सा लेगें। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्विस पद्धति से 7 चक्रों में आयोजित होगी।
आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि पुरस्कार में दोनों ग्रुप में प्रथम सात स्थान पर रहने वाले खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे साथ ही आठों वर्गों (अण्डर-7, 9, 11, 13 एवं 15, 17, 19 व सीनियर) में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले शातिरों को मुख्य पुरस्कार व प्रमाण-पत्र व शेष खिलाड़ीयों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल पर कल सुबह 8:30 से 10:30 तक मय चेस बोर्ड सहित अपनी प्रविष्टि दे सकते है। पहला चक्र सुबह 12 बजे खेला जायेगा।