– पर्यटकों का भावभीना स्वागत
उदयपुर. विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन नगरी झीलों की नगरी में पर्यटकों का स्वागत किया गया. पर्यटन विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर स्वागत किया गया. पर्यटकों का कहना था कि वाकई, राजस्थानी संस्कृति का कोई सानी नहीं है जिसमें अपनेपन का अहसास है. पर्यटकों के स्वागत का सिलसिला सुबह आने वाली ट्रेन और बसों के उदयपुर पहुंचने के साथ ही शुरू हो गया. पर्यटन विभाग की ओर से सैलानियों का माल्यार्पण, तिलक से अभिनंदन किया गया.
सिटी पैलेस संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों का आतिथ्य सत्कार किया गया. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस की महत्ता को मद्देनजर रखते हुए फाउण्डेशन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मंगलवार प्रात: सिटी पैलेस म्यूजियम का भ्रमण करने वाले पर्यटकों का बड़ी पोल स्थित मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर भावभीना स्वागत किया. सहेलियों की बाडी में भी पर्यटकों की आवभगत की गई. उन्हें प्राचीन धरोहर एवं मेवाड़ के गौरवमयी इतिहास की जानकारी दी गई. एयरपोर्ट पर नारायणलाल शर्मा, रेलवे स्टेशन पर आरटीडीसी के पर्यटन अधिकारी दीपक पंड्या के नेतृत्व में स्वागत किया गया. विदेशी सैलानी परंपरागत स्वागत से भाव-विभोर हो उठे।
साहित्य भेंट
पर्यटन विभाग एवं पर्यटन विकास निगम की ओर से लेकसिटी आने वाले सैलानियों को नि:शुल्क पर्यटन साहित्य भेंट किया गया। सैलानियों को मेवाड़ से जुड़े पर्यटन स्थलों पर आधारित ब्रोशर दिए गए। सहेलियों की बाड़ी में पारंपरिक बैंड वादन और लोक प्रस्तुतियों ने सैलानियों का मन मोह लिया।
hamaara shahar mehman nawaaji ke liye jana jata he..abhi udaipur ke bare me kisi ne likha udaipur acha shahar he magar yha ke log acche nhi..to muje bahut bura lga..log to lagbhag sab jagah ache or bure hote hen..esase koi fark nhi pdta ..aalochna krna bhi ak bimaari ban gya he doston..but UDAIPUR is GREAT…padharo mare des.