पीएमआईटी में राष्ट्रीय कॉर्पोरेट सम्मेलन में उभरे विचार
Udaipur. देश की ब्लूछ चिप कंपनियों तथा विभिन्नम कॉर्पोरेट्स का मानना है कि आज भी इंडस्ट्री को अच्छे मैन पावर की जरूरत है और यह तभी संभव है जब मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट कॉर्पोरेट के साथ मिलकर ऐसे कॉर्पोरेट सम्मिट का आयोजन करें।
ये सभी कॉर्पोरेट्स शनिवार को उदयपुर में एकत्र हुए। इन्हें यह मौका उपलब्ध कराया पेसिफिक इंस्टी ट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी तथा पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने जिनके संयुक्त तत्वावधान में कॉर्पोरेट सम्मेलन हुआ। इनमें अहमदाबाद, सूरत, मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, बेंगलुरू और भीलवाड़ा से कई ब्लू चिप कंपनी के डायरेक्टर्स, कार्यकारी अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक व महाप्रबंधक शामिल हुए।
आरंभ में पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस कॉर्पोरेट मीट का उद्देश्ये कॉर्पोरेट जगत व प्रबंधन शिक्षा में होने वाले बदलावों का अध्ययन करना व उद्यागों व प्रबंधन विद्यार्थियों के बीच के अंतर को कम करना है। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेन्ट डॉ. ए. बी. डी. राय व रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने इस कॉर्पोरेट सम्मेलन के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इन्डस्ट्री की मांगों को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन विद्यार्थियों की तैयारी पर चर्चा को आवश्य्क बताया गया। प्रो. प्रेसीडेन्ट बी. पी. शर्मा द्वारा प्रबंधन शिक्षा को रोजगारोन्मुख बनाने पर जोर दिया गया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए पीजीडीएम निदेशक प्रो. के. के. दवे व होटल मैनेजमेंट निदेशक डॉ. पारूल माथुर ने कॉर्पोरेट समिट आयोजित करने के उद्देश्योंद की विस्तृत जानकारी दी। कान्फ्रेन्स कॉर्डिनेटर अरविन्दसिंह पेमावत के अनुसार मुख्य सम्बोधन में बिग्रेडियर जी.एस. मामक, सेना मुख्यालय, दिल्ली ने बताया कि लीडरशिप एण्ड मैनेजमेंट की आवश्य कता सेना व इन्डस्ट्री दोनों में है एवं प्रबंधन विद्यार्थियों को अपनी नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने की आवश्यसकता है, जिससे कि वे सफल कॉर्पोरेट लीडर बन सके। कार्यक्रम के मोड्रेटर प्रो. विवेक शर्मा और प्रो. आर. पी. श्रीमाली थे। संचालन डॉ. पल्लवी मेहता और डॉ. पूजा माथुर ने किया। मीडिया प्रबंधक डॉ. योगेश जैन ने बताया कि समापन समारोह में अतिथियों का उदयपुर की परंपरा के अनुसार प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
किसने क्या कहा :-
पीआईएमटी द्वारा आयोजित सम्मेलन से उद्योग जगत को यह समझाने में आसानी होगी कि वास्तव में प्रबंधन छात्रों व इन्डस्ट्री की मांग में कितना अंतर है व इसे कैसे खत्म किया जा सकता है।‘
विशाल मेहता, केबीआर टेक्नोलॉजी लिमिटेड, कन्ट्री हेड, पूणे
’इस कॉर्पोरेट के सफल आयोजन के लिए आयोजक बधाई के पात्र है, वास्तव में इस तरह के आयोजनों द्वारा प्रबंधन शिक्षा को रोजगारोन्मुख बनाया जा सकेगा।‘
डॉ. अतुल अडानिया, रिलायंस इन्डस्ट्रीज लिमिटेड, निदेशक, मुम्बई
’आयोजकों को सफल आयोजन हेतु बधाई। आशा करता हूं कि आयोजन का उद्देश्यप पूर्ण हुआ है व निश्चित तौर पर प्रबंधन विद्यार्थी सम्मेलन से लाभान्वित हुए हैं।‘
जे. सी. सोनी, बिजनेस हेड एलएनजे ग्रुप, भीलवाड़ा
’सफल कॉर्पोरेट लीडर तैयार करने के उद्देश्योंस से की गई इस कॉर्पोरेट मीट द्वारा प्रबंधन शिक्षा को निश्चित रूप से रोजगारोन्मुख बनाने हेतु किये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी।‘
प्रणव रेड्डी, प्रबंध निदेशक, कुलअर्थ लिमिटेड, बैंगलुरू
’मेनेजमेंट इन्स्टीट्यूट द्वारा ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद के पात्र हैं।
परेश राठौड़, प्रबंध निदेशक, कालिका इन्टरनेशनल, सूरत