udaipur. लोढ़ा भाईपा संस्थान का 12वां वार्षिक स्नेह मिलन एवं नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को वासुपूज्य मंदिर सभागार में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण प्रसन्न कुमार खमेसरा थे। अध्यक्षता प्रो. आर.एम. लोढ़ा जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. अमेरिका प्रवासी एस.एस. लोढ़ा तथा मूर्तिपूजक श्रीसंघ थोब की बाड़ी के अध्यक्ष मनोहरसिंह नलवाया थे।
संस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक लोढ़ा एवं महामंत्री सत्येन्द्रसिंह लोढ़ा ने अतिथियों का तिलक, माला, श्रीफल, पगड़ी, शॉल से स्वागत किया एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने समाजजनों से अपील की कि वे शादी में 21 व्यंजन से ज्यादा नहीं बनाये।
मुख्य अतिथि प्रसन्न कुमार खमेसरा ने लोढ़ा भाईपा संस्थान द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर श्री खमेसरा ने अशोक लोढ़ा द्वारा 48 एवं हेमंत लोढ़ा द्वारा 40 बार रक्तदान करने पर अभिनंदन किया। प्रो. आर.एम. लोढ़ा ने भ्रूण हत्या, दहेज एवं पर्यावरण पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने समारोह में प्लास्टिक के गिलास के स्थान पर तांबे के लोठों का उपयोग करने, भोजन झूठा नहीं डालने पर समाजजनों की सराहना की।
मूर्तिपूजक श्रीसंघ के अध्यक्ष मनोहरसिंह नलवाया ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 70 छात्रों को पारितोषित प्रदान कर सम्मानित किया। प्रो. एस.एस.लोढ़ा ने संस्थान को आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले 5 भामाशाहों का अभिनंदन किया। प्रसन्नकुमार खमेसरा ने नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष हरिसिंह लोढ़ा, महामंत्री नरेन्द्रकुमार लोढ़ा तथा अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। समारोह में जैन समाज के प्रमुख किरणमल सावनसुखा, प्रमोद सामर, राजेश चित्तौड़ा, आलोक पगारिया, ललित हिंगड़, संजय नागोरी, टीनू मांडावत, नीरज सिंघवी, गुलाबचंद लोढ़ा, शैलेन्द्र लोढ़ा, अजय लोढ़ा, फतहसिंह लोढ़ा, नरेश लोढ़ा, सहित 6 अप्रवासी लोढ़ा परिवार उपस्थित थे।