झाडोल तालाब ओवरफ्लो
उदयपुर. शहर वासियों के चेहरों पर जल्दी ही खुशियाँ दिखेंगी. नगर में पेयजल का प्रमुख स्रोत पीछोला के केचमेंट एरिया यानी झाडोल तालाब शुक्रवार को ओवर फ्लो हो गया और अब भी झाडोल तालाब में पानी की आवक जारी है. झाडोल तालाब का पानी शीघ्र पीछोला में पहुंचेगा. इसी प्रकार फ़तेह सागर झील के केचमेंट एरिया यानी मदार बड़ा तालाब में आधा फीट से अधिक पानी की आवक हुई. देवास प्रथम बाँध का जल स्तर शुक्रवार को १७ फीट हो गया. गत रात तेज बारिश से ओगणा तालाब में तीन फीट पानी की आवक हुई. नांदेश्वर चैनल में भी शुक्रवार को पानी की तेज आवक हुई.इसका लाभ भी पीछोला को मिलेगा.