खूब पहुंचे पर्यटक भी
Udaipur. शहर भर की होटलों, फॉर्म हाउसेस, रिसॉर्ट्स आदि पर नववर्ष मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी ने अपने अपने स्तर पर प्रति व्यक्ति 1000 रुपए से दरें रखी हैं जो कपल के लिए 1500 और फेमिली के लिए 2000 तक हैं। सर्दी की छुट्टियां होने के कारण पर्यटकों की भी शहर में खूब आवक हुई है।
उदयपुर अपनी झीलों के कारण पर्यटन स्थल के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां कई बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट सितारे तक छुट्टियां मनाने आ चुके हैं। कई देशों के राजा, युवराज आए तो कई उ़द्योगपतियों ने भी यहां की होटलों में छुट्टियां मनाने के लिए शिरकत की। कुछ युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ तो कई ने अपने घरों में टीवी के साथ ही नववर्ष मनाने का निश्चय किया है।
हालांकि टीवी पर इतने शताधिक चैनल हो चुके हैं कि सभी अपने अपने अनुसार दर्शकों को बांधे रखकर टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं लेकिन पूर्व के जमाने की दूरदर्शन वाली बात नहीं रही। जब दो-ढाई घंटे का विशेष रूप से नववर्ष के लिए कार्यक्रम बनता था और प्रसारित होता था। रिमोट हाथ में और चैनल इतने कि किस किस को देखें लेकिन अधिकांश लोग घरों पर टीवी देखकर ही नववर्ष मनाना चाहते हैं।