Udaipur. श्री तैलिक साहू मेवाड बैठक सेवा समिति उदयपुर द्वारा आयोजित शीतकालीन खेलकूद का समापन हुआ। पुरस्का र वितरण समारोह हुमड़ भवन में हुआ। इसमें मेवाड़ कप विजेता मेवाड़ बैठक व उपविजेता भुवाणा बैठक के सभी खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई।
समिति के अध्यक्ष मीठालाल नैणावा ने बताया कि रक्तदाताओं का सम्मान किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिता चेयररेस, सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी, ड्राइंग प्रतियोगिता, स्टेट ओपन चेस प्रतियोगिता के सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।
महामंत्री कन्हैयालाल पण्डियार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमनालाल बन्दवाल तथा अध्यक्षता पंच महासभा अध्यक्ष भंवरलाल आसरमा ने की। युवा अध्यक्ष हेमेन्द्र पण्डियार ने बताया कि सभी अतिथियों का उपरना एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को बढा़वा देने के लिए रूपरेखा बनाने की बात कही।
कार्यक्रम संयोजक अनिल मंगरूण्डिया ने बताया कि महिलाओ के लिए विशेष खेलकूद प्रतियोगिता हुई जिसमें रस्साकशी, चेयर रेस, अण्टी रेस, दौड़ इत्यादि थे जिसमे सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। खेल संयोजक लोकेश पण्डियार ने बताया कि विजेता मेवाड बैठक के सभी खिलाडियो को नकद पुरस्कार से नवाजा गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमो केा प्रमाण पत्र तथा ट्राफी प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। धन्यवाद की रस्म विजय पण्डियार ने किया। यह जानकारी हेमन्त दया ने दी।