भाजपा ने दिया सांसद को ज्ञापन
Udaipur. उदयपुर में पासपोर्ट केन्द्र की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा से मिलकर ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ नेता धर्मनारायण जोशी ने किया।
जोशी ने कहा कि उदयपुर जैसे जनजाति बहुल संभाग से यह सुविधा छीनकर अन्याय किया गया है। वागड़ अंचल के सामान्य व्यक्ति के लिये जोधपुर जाकर पासपोर्ट की आवश्यक कार्यवाई करना दुष्कर है। उदयपुर शहर में प्राप्त सुविधा को छीनने का भी कोई तर्क संगत, आधार नहीं है, क्योंकि उदयपुर में पूर्व में संचालित पासपोर्ट सेन्टर से जयपुर के बाद सर्वाधिक पासपोर्ट फार्म भरे गये। उदयपुर के साथ यह व्यवहार सौतेला व उपेक्षापूर्ण है। प्रतिनिधिमण्डल में भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि गोविन्द दीक्षित, पूर्व पार्षद नरेश पंवार, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीमाली, भाजयुमो नेता दीपक डांगी, ललित सेन, वार्ड अध्यक्ष कुलदीप मेनारिया भी थे।