विचार गोष्ठी, शास्त्री सहित शहीदों को श्रद्धांजलि
Udaipur. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अगुवाई में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। झाला की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी भी हुई।
झाला ने कहा कि शास्त्रीजी ने अपनी सादगी, सहनशीलता तथा निर्णय लेने की अपूर्व क्षमता से विदेशो में भारत की साख स्थापित की थी। शास्त्रीजी के दिये जय जवान-जय किसान का नारा आज के दौर में भी प्रांसगिक है। जब देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है और सैनिक एवं किसान ही देश के अन्दर और सीमा पर देश को मजबूती देने का कार्य कर रहे है। गोष्ठी में जिला प्रमुख मधु मेहता, सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष विजेन्द्रसिंह, वरिष्ठ नेता जगन्नाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल सांखला, इंजीनियर अब्दुल अजीज खान, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए शास्त्रीजी के जीवन संस्मरणों से परिचित कराया।
इसके बाद पाक सैनिकों द्वारा शहीद लांसनायक हेमराज, सुधाकर सिंह एवं मोहिन्दरसिंह के सिर काटकर निर्मम हत्या करने पर पाक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सचिव कमलसिंह चौधरी, धर्मसिंह सुहालका, कृषि मण्डी अध्यक्ष मगनीबाई पटेल, हेमन्त श्रीमाली, शंकर चंदेल, शंकरलाल शर्मा, जिला परिषद सदस्य मुन्नादेवी मेघवाल, प्रदीप त्रिपाठी, इन्दिरा राजपुरोहित, भावना पालीवाल, पूर्णिमा मेनारिया, सुनीता शर्मा आदि उपस्थित थे। धानमंडी स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर पर भी शास्त्री को याद किया गया।