udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा निकटवर्ती गांव राताखेत में आयोजित किये गये 3 माह के अदिवासी महिला साक्षरता शिविर का समापन समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक मुनीष गोयल ने बताया कि गत तीन वर्षो से इसी क्षेत्र में क्लब द्वारा आयोजित किये जा रहे इस शिविर में पहली बार इन 21 आदिवासी कामकाजी महिलाओं ने अक्षर ज्ञान के साथ-साथ परिवार सदस्यों का नाम लिखना व समाचार पत्र पढऩा तक सीख लिया। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि क्लब द्वारा यह भी प्रयास किये जाऐंगे कि इन महिलाओं को रोजगार के अवसर भी मिलें। दो महिलाओं को रोजगार प्राप्त कर जीविकोपार्जन के लिए क्लब की ओर से सिलाई मशीन प्रदान की गई। क्लब की ओर से सभी 21 कामकाजी महिलाओं मंजू बाई, भगी बाई,चुन्नी बाई,पिंकी देवी,भूरी बाई,भगवती बाई,कला बाई,जमुना बाई,डाली बाई,खमाणी बाई,विद्या बाई,मींरा बाई,नंदा बाई राजू देवी, शीला बाई व दुर्गा का बाई का बांठिया, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी,पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, बी. एल. मेहता, महादेव दमानी, शक्ति कुमार अग्रवाल, सरला बांठिया, सचिव ओ. पी. सहलोत,परमेश्वर धर्मावत, ने उपारना ओढ़ाकर,स्मृतिचिन्ह,प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शक्ति कुमार अग्रवाल को नये सदस्य के रूप में सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने शपथ दिलाई। प्रारम्भ में महिलाओं ने लोक गीतों की प्रस्तुति दी। अंत में सचिव ओ. पी. सहलोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।