Udaipur. राजपूत महासभा संस्थान के तत्वावधान में आगामी बसंत पंचमी को होने वाले सामूहिक विवाह को लेकर समाज में उत्साह का वातावरण बना हुआ है। अब तक हुई तैयारियों की समीक्षात्मक आमसभा 13 जनवरी को समाज भवन में होगी।
महासभा के प्रवक्ता सुदर्शन सिंह भाटी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि राजपूत महासभा के सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर अति आवश्यक आमसभा समाज अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत की अध्यक्षता में 13 जनवरी को होगी, जिसमें विशेष रूप से समाज के सामूहिक विवाह पर मंथन किया जाएगा। बैठक में अब तक सामूहिक विवाह को लेकर की गई तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। सामूहिक विवाह को लेकर समाज में उत्साह है, इसी को देखते हुए सामूहिक विवाह में समाज के युवक-युवतियों का रूझान भी बढ़ रहा है। अब तक पांच जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। महिलाएं प्रकोष्ठ घर-घर जाकर सामूहिक विवाह के लिए समाजजनों से अपील कर रही है, जिसके कारण समाज में सामूहिक विवाह का वातावरण बन गया है। यह सामूहिक विवाह आगामी बसंत पंचमी पर आयोजित होगा।