Udaipur. सकल जैन समाज एवं श्री आरोग्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में आचार्य सुकुमालनंदी आरोग्य मंदिर का शिलान्यास समारोह 17 जनवरी को होगा। बसंत विहार उत्तरी सुंदरवास में वैद्य भवानीशंकर भवन परिसर में आचार्य सुकुमालनंदी आरोग्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
संस्थान के शंकरलाल जैन ने बताया कि आरोग्य मंदिर का शिलान्यास सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी कृष्ण मुरारी जिंदल द्वारा किया जाएगा। समारोह में आचार्य सुकुमालनंदी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। आरोग्य मंदिर में सभी रोगियों को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं परामर्श दिया जाएगा। पाईल्स, भगंदर, फिश्चुला, परिकीर्तिका (फिशर) की चिकित्सा क्षार सूत्र विधि से ऑपरेशन किए जाएंगे। जटिल एवं कष्ट साध्य रोगों की चिकित्सा पंचकर्म विद्या के बाद की जाएगी। डॉ. लक्ष्मीकांत आचार्य एवं डॉ. देवकीनंदन ने संयुक्त रूप से बताया कि नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 15 एवं 16 जनवरी को प्रात: 9 से एक बजे तक आयोजित होगा। 15 जनवरी को शिविर में पाइल्स ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन उद्योगपति झमकलाल टाया द्वारा किया जाएगा। संस्थान के महेश पोरवाल ने बताया कि शिलान्यास समारोह के बाद स्वामी वात्सल्य होगा। रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिए गए है।