Udaipur. मकर संक्रांति पर दिन बडे़ और रातें छोटी होना शुरू हो जाते हैं। अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने की दिशा में अलख नयन मंदिर की ओर से सोमवार को साबला (आसपुर) एवं जासमां (कपासन) में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविरों में 450 मरीजों की जांच की गई। इनमें 131 का मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।
मंदिर की ट्रस्टी डॉ. लक्ष्मी झाला ने बताया कि सभी नेत्र रोगियों के आने-जाने व खाने-रहने की सुविधा अलख नयन मंदिर की ओर से की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद, जिला स्वास्थ्य समिति एवं रमेशचंद्र जैन के सहयोग से किया गया। 300 मरीजों को निशुल्क दवाएं वितरित की गईं व 85 मरीजों को निशुल्क चश्मे का नंबर दिया गया। ये सभी ऑपरेशन संस्थान के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. एल. एस. झाला, डॉ. अभिषेक सर्राफ एवं डॉ. दीपक गोयल सहित टीम ने किए।