विद्यार्थियों के लिए निशुल्क हेल्पलाइन
Udaipur. तीन वर्ष पहले और अब में काफी अंतर आ गया है। पहले बाहर से छात्र यहां पढ़ने आते थे लेकिन मार्गदर्शन के अभाव में यहां के छात्र भी बाहर पढ़ने जा रहे हैं जबकि यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां के छात्र मिसगाइड न हों, इसलिए विद्यार्थियों के लिए निशुल्क हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है।
सनराईज कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन हरीश राजानी ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि विशेष रूप से यह हेल्पलाइन किसी कॉलेज विशेष के पक्ष में नहीं बल्कि उदयपुर के कॉलेजों के बारे में सपोर्ट करेगी। विद्यार्थी को उसकी वांछित डिग्री के अनुकूल कॉलेज बताएगी ताकि यहां का छात्र यहां भी सब कुछ वैसी ही डिग्री और पढ़ाई पा सकेगा जैसी उसे बाहर के कॉलेजों से उम्मीद रहती है। उन्होंने कहा कि गांवों या अन्य शहरों से आने वाले विद्यार्थियों के साथ ऐसी धोखाधड़ी होती है लेकिन वह बोल नहीं पाता। शुरूआत में हेल्पलाईन के बारें में विभिन्न माध्यमों के जरिये प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को इस बारें में पता चले ताकि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें।
संस्था के मोहित आचार्य ने बताया कि आर के स्टूडेन्ट हेल्पलाइन गांवो एंव अन्य राज्यों व शहरों से आने वाले छात्रों का पुलिस वेरिफिकेशन भी रखेगी ताकि वे छात्र किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो तो पता चल सके। हेल्पलाइन ने शहर के अनेक कॉलेजों से अनुबन्ध किया है। यदि किसी कॉलेज एजेंट मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव द्वारा किसी कोर्स की फीस अधिक ली गई है तो हेल्पलाईन उस कॉलेज प्रशासन से बात कर उस छात्र की समस्या का हल निकालने का प्रयास करेगी। 24 घंटे सातों दिन हर समय तैयार रहने वाली इस हेल्पलाइन नं. 8854909999 पर छात्र कभी भी अपनी समस्या हेल्पलाइन के साथ साझा कर सकता है। इसके अलावा छात्रावास,खाने-पीने संबंधी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा।