देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाये आरोपों को बताया अनर्गल
Udaipur. दौसा सांसद किरोड़ीलाल मीणा द्वारा मेवाड़ में अपने पैर जमाने की कवायद में देहात जिला कांग्रेस के जिलाध्यडक्ष लालसिंह झाला पर लगाए गए आरोपों को देहात जिला कांग्रेस ने अनर्गल करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। साथ ही पूर्व में किए गए जिलाबदर की तरह उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की।
उल्लेखनीय है कि किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को यहां आदिवासियों के साथ संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए थे। फिर आश्वासन के बाद चले गए। यहां जारी एक बयान में जिला प्रमुख मधु मेहता, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, गौतमलाल मीणा, देवेन्द्र मीणा, प्रेमप्रकाश लबाना आदि ने कहा कि दौसा सांसद भोलेभाले आदिवासियों को भड़क़ा, पट्टा दिलाने का लालच देकर कानून व्यवस्था बिगाडते हुए उदयपुर जिले में सामाजिक वैमनस्यता उत्पन्न कर रहे हैं जिससे जिले की शान्ति व्यवस्था भंग हो रही है। महामंत्री मथुरेश नागदा, दिलीप प्रभाकर, मुमताज कुरैशी, सचिव देवेन्द्रसिंह शक्तावत, कमलसिंह चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष भगवतसिंह झाला, कृषि मण्डी अध्यक्ष मगनीबाई पटेल, फल सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोड़सिंह सिसोदिया, प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने कहा कि मीणा को उदयपुर में राजनीतिक जगह नही मिल रही है जिससे बौखलाकर वे उदयपुर के लोकप्रिय नेता लालसिंह झाला पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। झाला के खिलाफ एक भी मुकदमा विचाराधीन नही है और न्यायपालिका द्वारा मुकदमों का निस्तारण किया जा चुका है। इन्होंने बताया कि मेवाड़ के आदिवासियों ने अपने स्वाभिमान तथा आजादी के लिए महाराणा प्रताप के साथ जंगलों की खाक छानकर घास की रोटी खाकर स्वाभिमान कायम रखते हुए किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की। वे आदिवासी मीणा की बातों में नहीं आने वाले।