Udaipur. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सिर्फ खानापूर्ति ही देखी जा रही है। जहां लाल लाइट होने के बावजूद दुपहिया वाहनचालक आंख बचाकर भाग रहे हैं वहीं पुलिसकर्मी भी सिर्फ नाममात्र के लिए ड्यूटी पूरी करने में लगे हैं।
दूसरे दिन गुरुवार को कॉलेज के छात्रों ने वाहनचालकों को गाड़ी चलाते समय रखने वाली सावधानियां बताई वहीं कई जगह यातायात अव्यवस्था भी दिखी। सूरजपोल चौराहे पर लाल लाइट के बावजूद दुपहिया वाहन चालक आंख बचाकर भागते भी दिखा। इस दौरान यातायात कर्मी एक ओर खडे़ बतियाते दिखे। छात्रों ने बताया कि जेब्रा लाइन के पीछे वाहन खड़ा रखना चाहिए ताकि पैदल चलने वालों को रास्ता मिल जाए। इसी प्रकार हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं।