udaipur. राजपूत महासभा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित बसंत पंचमी पर सामूहिक समारोह को लेकर समाज में उसाह का वातवरण है। सामूहिक विवाह को लेकर पूरे सम्भाग भर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
संस्थान के प्रवक्ता सुदर्शन सिंह भाटी ने बताया कि राजपूत महासभा के सामूहिक विवाह को लेकर संस्थान के अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसमें अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में महामंत्री गणपत सिंह पंवार ने सदस्यों को बतया कि सामूहिक विवाह को लेकर पूरे सम्भाग में बैनर, पोस्टर व होर्डिंग लगाए गए है। व्यापक प्रचार-प्रसार के परिणाम अच्छे आ रहे है। अब तक पांच जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। आसपास के क्षेत्रों एवं जिलों में संस्थान की गठित टीमें लगातार दौरे कर समाज में जिनका विवाह होने वाला है उन वर-वधू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सामूहिक विवाह में विवाह करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। सामूहिक विवाह समारोह में मेधावी विद्यार्थियों एवं खेलकूद स्पद्र्धा में समाज का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। संस्थान अध्यक्ष ने जसवंत सिंह चौहान एवं जब्बर सिंह पंवार के नेतृत्व में सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह समिति का गठन किया गया है। बैठक में संस्थान सदस्य राधाकिशन सिंह राठौड़, लक्ष्मण सिंह पंवार, जसवंत सिंह, देवी सिंह पंवार, महिला समिति अध्यक्ष सरस्वती तंवर, सचिव ललिता यदुवंशी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।