Udaipur. कहने को भले ही आए दिन नई नई योजनाएं लागू की जा रही हैं लेकिन पुरानी योजनाएं भी अब तक सही तरीके से संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसका एक सशक्त उदाहरण है सर्व शिक्षा अभियान। इस मद के शिक्षकों को गत दो माह से वेतन भी नहीं मिल पाया है।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीनय के महामंत्री चन्द्र प्रकाश मेहता ने आयुक्त सर्वशिक्षा अभियान, प्रमुख प्रमुख शासन सचिव व वित्त सचिव के नाम जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि बजट न होने के कारण दिसम्बर 2012 का वेतन भी शिक्षकों के खाते में आज दिनांक तक जमा नहीं हुआ। बहुत से शिक्षकों ने अपनी आवश्यनकतानुसार बैंकों से ऋण ले रखा है और समय पर बैंक में किश्तघ जमा नहीं होने से पेनल्टी भी लगती है। ऐसी दशा में शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने मद का बजट एकमुश्ती जारी करने की मांग की ताकि शिक्षकों को समय पर वेतन मिल सके। प्रतिनिधिमंडल नगर अध्यक्ष नरेन्द्र आमेटा, भैरूलाल तेली, नगर मंत्री लालचन्द कुम्हार, अशफाक कुरैशी आदि कई कार्यकर्ता थे।