बयान पर उबली भाजपा
Udaipur. केन्द्रीय गृहमंत्री के जयपुर कांग्रेस चिंतन शिविर में भाजपा एवं संघ के प्रशिक्षण शिविरों में हिन्दू आतंकवाद को बढा़वा देने संबंधी बयान की सोमवार को भाजपा के अग्रिम संगठनों ने कड़ी निंदा करते हुए गृहमंत्री के पुतले फूंके व विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा शहर जिला ने बयान की घोर निंदा की।
उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री ने कथित रूप से आपत्तिजनक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा एवं संघ के प्रशिक्षण शिविरों में हिन्दू आतंकवाद को बढा़वा देने का प्रशिक्षण दिया जाता है एवं देश में भगवा आतंकवाद फैल रहा है। बयान की घोर निंदा करते हुए महासंघ के प्रदेश मंत्री कमलेन्द्रसिंह पंवार के नेतृत्व में सूरजपोल चौराहे पर गृहमंत्री का पुतला फूंकते हुए जंगी प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मांगीलाल जोशी, दिनेश भट्ट, कुन्तीलाल जैन, लोकेश द्विवेदी, सभापति रजनी डांगी, किरण जैन, अलका मूंदडा, महासंघ के प्रवक्ता सुनील शर्मा, नरेन्द्रसिंह कण्डा, विकासराज राजगुरू, मोहनसिंह राठौड, सार्दुलसिंह शेखावत, महिपालसिंह राव, हेमलता राजपूत, ललिता गांधी, रेखा जैन, मंजू गंधर्व आदि मौजूद थे।
उधर भाजयुमो के अम्बेडकर मंडल ने भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट के नेतृत्व में भाजयुमो शहर जिलाध्येक्ष जिनेन्द्र शास्त्री के सहयोग से गृहमंत्री शिंदे के पुतले की शवयात्रा निकाली और सुभाष चौराहे पर पुतला दहन किया। इस अवसर पर मंडल संयोजक दिनेश गुप्ता , महामंत्री गजेन्द्र भंडारी, राजेश अग्रवाल, सोहनसिंह खरवड़ आदि मौजूद थे।
भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया ने बयान की निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि आतंकवाद कहां है। आरएसएस ने तो देश के संकट में होने पर सहयोग किया है। प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, सभापति रजनी डांगी, शांतिलाल चपलोत, किरण जैन आदि ने बयान को गृहमंत्री की ओछी मानसिकता का प्रतीक बताया।