चार्टर्ड अकाउन्टेंट्स के स्पोर्ट्स शुरू, छह दिन चलेंगे
Udaipur. द इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इन्डिया की उदयपुर शाखा के तत्वावधान में छह दिवसीय सीए स्पोट्र्स व कल्चरल मीट का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाद शर्मा ने आरसीए ग्राउन्ड पर किया। ग्राउन्ड पर सीए छात्रों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। शर्मा ने प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाई।
शाखा सचिव दीपक एरन ने बताया कि टूर्नामेन्ट में आज एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई। इनमें में बाधा दौड, लांग जम्प, शॉर्ट जम्प, लेमन रेस, 1000 मीटर दौड़ आदि आयोजन हुए।
इनके परिणाम इस प्रकार रहे :
400 मीटर दौड़ (बॉयज) में विशाल गहलोत, प्रिमल भट्ट, गौरव वया 400 मीटर दौड़ (गर्ल्स) में रीना सुराणा, हेनल कस्तूरी, नेहा बोहरा ज्वेलियन थ्रो (बॉयज) राहुल कुमार, मेनील सरूपरिया, संजय राव, ज्वेलियन थ्रो (गर्ल्स) प्रिंयका बैरवा, इंशिया तथा प्रांजल खुर्दिया, लांग जम्प (बॉयज) में विशाल गहलोत, हर्प गोस्वामी, राहुल कुमार लेमन स्पून (बॉयज) में कन्हैयालाल डांगी, आनन्द व्यास, निशांत शर्मा तथा लेमन स्पून (गर्ल्सा) में प्रियंका सालवी, कृतिका खमेसरा, जिज्ञासा, 3 लेग (बॉयज) में सुनील व हर्प, हर्पित व सावर तथा सौरभ व शुभम, 3 लेग (गर्ल्से) में शिवानी व देविना, रीना व इंशिया तथा नमृता व अर्पिता 100 मीटर दौड़ (बॉयज) में रजत मेहता, हर्प गोस्वामी, पियूप 100 मीटर दौड़ (गर्ल्स) में प्रियंका सालवी, प्रांजल खुर्दिया तथा रीना सुराणा 1000 मीटर दौड़ (बॉयज) में कन्हैयालाल डांगी, राहुल जोशी तथा अवनीश नंदावत, 1000 मीटर दौड़ (गर्ल्से) में रीना सुराणा, तनुश्री सिंह, शिवानी तिवारी, शॉर्ट पुट (बॉयज) में मेमिल सरूपरिया, नितिन तथा आनन्द व्यास, शॉर्ट पुट (गर्ल्सस) में शाहीन खाखरवाला, प्रियंका सालवी तथा ललिता राठौड़ आब्स्टेकल रेस (बॉयज) में तपन कोठारी, हर्पित भंसाली, वरूण सुहालका, आब्स्टेकल रेस (गर्ल्सट) में तनुश्री सिंह, नेहा बोहरा, प्रेक्षा मेहता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। 1000 मीटर दौड़ ऑब्टेकल (बॉयज) में परिमल भट्ट, सौरभ रावल क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे।
मेंबर्स 100 मीटर दौड़ में सीए रविश मांडावत, सीए तुलसीराम डांगी, सीए राहुल माहेश्वरी, ज्वेलियन थ्रो में सीए महेश मेनारिया, सीए सुधीर मेहता, सीए आकाश जैन, शॉर्टपुट में सीए अदब बाबेल, सीए महेश मेनारिया तथा सीए पियूप चोर्डिया तथा 2000 मीटर दौड़ में सीए तुलसीराम डांगी प्रथम रहे। मैम्बर्स स्पाउस में शॉर्टपुट में मंजू मेनारिया, ज्योति माहेश्वरी तथा रीना सुराणा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। अगले चरण में 22 से 25 जनवरी तक क्रिकेट मैच होंगे। इनमें 16 टीमें भाग लेगीं। 25 जनवरी को सीए सदस्यों के बीच मैच खेला जायेगा।