समझाईश : ढाई फीट छज्जा, दो फीट चबूतरे पर रख सकेंगे सामान
Udaipur. पुलिस प्रशासन के अतिक्रमणमुक्त शहर की पहल में आए दिन बिना नियम कायदे और कानूनों के व्यापारियों को परेशान करने को लेकर आज मंडी के व्यापारी आक्रोशित होकर शाम को पुलिस मार्च के बाद धानमंडी थाने पहुंचे और हाय हाय के नारे लगाए।
बाद में जानकारी मिलने पर मौके पर एएसपी सुधीर जोशी, डिप्टी दयानंद सारण, डिप्टी (यातायात) नारायणसिंह आदि भी पहुंचे और व्यापारियों से बातचीत की। तब तक मौके पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी भी पहुंच गए।
उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन एडीजी कपिल गर्ग के निर्देशानुसार अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने को लेकर तीन चार दिन से लगातार धानमंडी, देहलीगेट, बापू बाजार क्षेत्र में मार्च कर रहा था। मार्च को देखते ही व्या पारी सड़क तक फैलाया गया अपना सामान समेट लेते और पुलिस के जाने के बाद वापस बिछा देते। खास तौर से तेल बाजार और मंडी क्षेत्र में काफी अव्यवस्था थी। एएसपी जोशी व दोनों डिप्टी ने व्यापारियों से समझाईश की कि सड़क किसी की नहीं है। वह सिर्फ जनता के लिए है। उस पर अपना सामान न फैलाएं। अब तक पुलिस दुकान के चबूतरे पर भी सामान रखने से मना कर रही थी। ऊपर सामान नहीं टांगने के लिए भी पाबंद किया जा रहा था। आज हुए घटनाक्रम के बाद जानकारों के अनुसार बैठक में तय हुआ कि दुकानदार ढाई फीट छज्जा और दो फीट चबूतरा रख सकेंगे। इससे अधिक सामान फैलाया गया तो पुलिस जब्तफ कर कार्रवाई करेगी। इस पर काफी व्यापारी खुश हो गए।
इससे पहले पुलिस का रूटीन मार्च हुआ तब आधे से अधिक बाजार बंद हो गए। लखारा चौक में व्यापारियों की बातचीत भी हुई जिस पर अधिकारियों ने कहा कि बाजार बंद करने से कोई अर्थ नहीं है। आप अपनी सीमा में कर लें अन्यथा हम तो रोजाना आएंगे।