Udaipur. इनरव्हील क्लब उदयपुर की मेजबानी में ‘मंजरी-2013’ 26 जनवरी को सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। उद्घाटन सत्र सांय साढ़े पांच बजे आयोजित होगा जिसकी मुख्य अतिथि टीवी एंव फिल्म कलाकार हिमानी शिवपुरी होगी। समारोह की अध्यक्षता डिसिट्रक्ट चेयरमेन किरण पोद्दार करेगी।
कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन शीला तलेसरा ने आज यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि सम्मेलन में राजस्थान, गुजरात एंव मध्यप्रदेश की करीब 800 महिलाएं भाग लेगी। सम्मेलन में वर्ष भी आयोजित किये गए सेवा कार्यो की समीक्षा के साथ ही सेवा कार्यो का नीति निर्धारण भी किया जाएगा। सम्मेलन में अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए युवा उद्यमियों को यंग अचीवर्स सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस अवसर पर इनरव्हील क्लब के वार्षिक कलेण्डर व बुलेटिन का विमोचन किया जाएगा। सम्मेलन में पहली बार एक ‘डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म विज्ञान का चमत्कार एंव मातृत्व का उपहार’ नामक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म का विमोचन किया जाएगा।
क्लब अध्यक्ष मधु सूद ने बताया कि उदयपुर में इनरव्हील क्लब की 40 वर्ष पूर्व स्थापना हुई जिसने अपनी स्थापना से ले कर अब तक उल्लेखनीय सेवा कार्य किये गए। जिसके परिणाम स्वरूप क्लब को डिस्ट्रिक्ट स्तर पर अनेक पुरूस्कार प्राप्त हुए। सचिव शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि क्लब मुख्य रूप से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने, महिला सशक्तिकरण, महिला प्रौढ़ शिक्षा, महिला उद्यमिता पर कार्यशाला लगाना,जल संरक्षण, कन्या भ्रूण हत्या, नि:संतानता, नेत्र ऑपरेशन सहित अनेक प्रकार के सेवा कार्य करता रहा है।