Udaipur. टीवी एंव फिल्म कलाकार हिमानी शिवपुरी ने कहा कि नारियों का दायित्व है कि वह अपनी स्व शक्ति के पहचाने और वह सह नारी का आदर सम्मान करें। यह भी नारी का दायित्व है कि वह स्वंय की एंव अपनी बहुओं की इज्जत करें।
वे कल इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स ‘मंजरी’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थी। उन्होनें कहा कि दिल्ली में हुए बलात्कार कांड ने देश के सभी युवाओं को एक कड़ी में पिरो दिया और वे सभी उस बालिका की आवाज बन गए। उन्होंने कहा कि अब महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी महिला अब आगे आने लगी है। जो उनकी कार्यक्षमता का परिचायक है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल आशीष देसाई ने कहा कि मातृ शक्ति व नारी शक्ति चार स्तम्भों समता, ममता, क्षमता व नम्रता के जरिए सेवा करती है। इनरव्हील द्वारा समाज में किए जा रहे सेवा कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा बनते है।
समारोह में हिमानी शिवपुरी ने क्लब की ओर से तीन युवाओं क्षितिज मुर्डिया, अंजली दलाल व मनीष गोधा को यंग अचीवर्स सम्मान से सम्मानित किया। कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन व बुलेटिन एडिटर शीला तलेसरा, रीटा बापना ने क्लब बुलेटिन, बेला जैन, माया कुम्भट ने सोविनियर का अतिथियों से विमोचन कराया। वरिष्ठ सदस्या सूरज मुर्डिया ने अतिथियों के हाथों सुरेश मीणा व ललिता राठौड़ को 150 स्वेटर व 100 कम्बल दिये। श्रीमती सुधीर राजीव ने भी समारोह को संबोधित किया। कॉन्फ्रेन्स पंजीकरण का लक्की ड्रा उषा सिघंवी व कविता बड़जात्या ने मुख्य अतिथि के हाथों शारदा सोनी, सुषमा गोयल, विद्या पारीख व रीटा गुप्ता को प्रदान कराया। क्लब की ओर ‘मंजरी’ की यादगार स्वरूप हिमानी शिवपुरी, आशीष देसाई स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। संचालन अनुपम खमेसरा व निराली जैन ने किया। यंग अचीवर्स सम्मान समारोह का संचालन उर्वशी सिंघवी ने किया। कॉन्फ्रेन्स सचिव आशा खथुरिया ने धन्यवाद दिया। क्लब अध्यक्ष मधु सूद, सचिव शकुन्तला धाकड़ सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।