Udaipur. युवाओं को बेहतरीन केरियर मार्गदर्शन, व्यक्तित्व विकास, बेहतरीन अनुभवों आदान-प्रदान आधार पर कौशल विकास आदि से जोड़ने के लक्ष्य को लेकर उदयपुर के जागरूक युवाओं ने शहर में ‘‘ग्लोबल यूथ क्लब‘‘ का गठन किया है।
इस क्लब ने एक वेबसाइट लांच की है। साइट का शुभारंभ कलड़वास स्थित टेक्नॉ इंडिया एनजेआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्राचार्य डॉ. पंकज पोरवाल ने किया। इस वेबसाइट के जरिये विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व विकास का आधार तय कर सकते हैं। आशार्थी को वेबसाइट के मार्फत अपनी जिज्ञासा बतानी होगी। इसके बाद क्लब पदाधिकारी उसका पंजीयन करते हुए उससे स्वयं सम्पर्क करेंगे। क्लब द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क मार्गदर्शन कार्यशाला भी आयोजित कर प्रतिभागियों को लाभ दिया जायेगा।
क्लब के अध्यक्ष प्रियंग अग्रवाल एवं निदेशक आयुष गुप्ता ने बताया कि युवाओं को अध्ययन के साथ-साथ अन्य व्यवसायोन्मुखी सकारात्मक गतिविधियों के माध्यम से कौशल से सुधारने का प्रयास करना चाहिये, जो केवल बेहतरीन मार्गदर्शन से संभव है। कार्यशाला में तिलकेश भदाला, नेहा पोखरना, दिव्या शर्मा, भरत कालरा, निखिल शर्मा एवं ओन शाह ने प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर डॉ. विनोद अग्रवाल, मनोज सारस्वत, डॉ. बी. एस. व्यास, प्रतिभा बैराठी भी उपस्थित थे। प्रियंग अग्रवाल ने पूरी टीम का आभार प्रकट किया। टीम सदस्य कैलाश मीना, तिलकेश भदाला, रवि सिंह, वी अभिषेक, अंकित पचौरी, सौरभ, अभिनव, निखिल शर्मा, चिराग पण्ड्या ने भी सहयोग किया।