मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना शुरू
उदयपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शुरू की गई मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना से झाड-फूंक करने वाले तथा झोला छाप डॉक्टरों के दिन लद जायेंगे. उन्होंने कहा कि वे इनके चक्कर में न आकर अपना ईलाज निकटवर्ती चिकित्सालय या स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर करायें।
वे रविवार को स्व. खेमराज कटारा सेटेलाईट हॉस्पीटल में योजना के उदघाटन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। पहले चरण में करीब 200 सर्वाधिक उपयोग में ली जाने वाली दवाईयां सभी रोगियों को नि:शुल्क उपलब्ध होगी। गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क ईलाज उपलब्ध होगा। यही नहीं हृदय रोग में काम आने वाला 10 हजार रुपये तक का इंजेक्शन भी रोगी नि:शुल्क उपलब्ध होगा।
सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार गरीब लोगों की पीडा समझी और 2 रुपये किलो गेहूं, जननी शिशु सुरक्षा कार्यकम तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना आदि लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू की. विधायक सज्जन कटारा ने अनूठी योजना को जन-जन तक पहुंचाने का आव्हान किया.
जिले की प्रभारी सचिव उषा शर्मा, जिला कलक्टर हेमन्त गेरा ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत गिर्वा प्रधान विधायक की पुत्रवधु सुखबीर कटारा ने किया। पूर्व विधायक त्रिलोक पूबिया, विधायक पुत्र विवेक कटारा, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पंड्या, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद सहित बडी संख्या में जन प्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।
udaipurnews
udaipur