जूनियर छात्रों से विवाद के कारण आया था डिप्रेशन में!
Udaipur. जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र में भटेवर के निकट स्थित सिंघानिया यूनिवर्सिटी के छात्र के सुसाइड करने की जानकारी मिली है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से खेरोदा थाने में हादसे की एफआईआर दर्ज कराई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुसाइड से इनकार करते हुए सारी बात पुलिस जांच पर डाल दी है। जानकारों के अनुसार छात्र का जूनियर छात्रों से कुछ विवाद हो गया था जिससे वह डिप्रेशन में आ गया था।
जानकारी के अनुसार मुरैना (मध्यप्रदेश) निवासी फाइनल ईयर के छात्र अखंड प्रताप सिंह तोमर का यहां के जूनियर छात्रों से कुछ विवाद हो गया था। इसको लेकर छात्र काफी डिप्रेशन में था। इसी डिप्रेशन के कारण वह कॉलेज का सेशन 2 जनवरी से शुरू होने के बावजूद कॉलेज 2 फरवरी को आया था। रविवार को वह यूनिवर्सिटी के पीछे स्थित खालातोर तालाब में कूद गया। जानकारी मिलने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।
वहां छात्र के कपड़े बाहर मिले। तब गोताखोरों को बुलवाया गया और दो घंटे बाद ही छात्र का शव बरामद हो गया। रविवार को शव मोर्चरी में रखवाकर सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम हुआ। तब तक छात्र के परिजन भी यहां पहुंच चुके थे। पोस्टरमार्टम के बाद परिजन शव लेकर रवाना हो गए। सोमवार को हादसे के कारण कॉलेज में छुट्टी कर दी गई।
इन्होंने कहा : यह सुसाइड है या हादसा, यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा। यूनिवर्सिटी में 1400 छात्र हैं तो छोटे-मोटे विवाद तो होते ही रहते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र पहले से ही डिप्रेशन का शिकार था। इस बारे में उसके पिता और अच्छी जानकारी दे सकते हैं।
दीपक गौड़, एचआर (एडमिनिस्ट्रे शन) सिंघानिया यूनिवर्सिटी