खाटू श्याम भक्त मण्डल के दसवें महोत्सव का भूमि पूजन
Udaipur. श्री श्याम भक्त मण्डल ट्रस्ट उदयपुर के दसवें वार्षिक महोत्सव का विधिवत् भूमि पूजन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। पं. दीनदयाल सामुदायिक भवन, चित्रकूटनगर, उदयपुर के प्रांगण में ज्ञानीराम अग्रवाल के नेतृत्व में वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ मण्डल के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में भूमि पूजन हुआ।
सर्वप्रथम पवित्र गंगाजल, गौमूत्र व गोमय पंचगव्य से छिडक़ाव करके भूमि का शुद्धिकरण किया गया। अग्रवाल ने सर्वप्रथम गणेशजी के साथ रिद्धि-सिद्धि, हनुमानजी, श्यामबाबा, गोमाता सहित सभी देवी-देवताओं के आह्वान के साथ पूजा अर्चना की। भूमि पूजन के साथ ही पाण्डाल व दरबार का कार्य शुरू हो गया जिसे सजाकर मूर्तरूप प्रदान करने के लिए 30 सदस्यीय दल पहुंच चुका है।
मण्डल के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि 16 से 18 फरवरी तीन दिवसीय ‘‘नानी बाई रो मायरो’’ कार्यक्रम में अधिक से अधिक भक्तों को सहभागी बनाने हेतु ‘‘श्यामरथ’’ से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो हृदयस्पर्शी कर्णप्रिय गोवत्स पं. राधाकृष्ण महाराज के श्रीमुख से गाये मधुर राजस्थानी भाषा के भजनों, गोमाता के भजनों के साथ दसवें महोत्सव में चित्रकूटनगर के विशाल प्रांगण में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। मण्डल सचिव सुरेश न्याती ने बताया कि महोत्सव को सफल बनाने हेतु गठित सभी समितियों ने जोर-शोर से तैयारियां आरम्भ कर मूर्त रूप प्रदान करने में जुट गये हैं।