– पं. रतनमोहन शर्मा और अनूप जलोटा की प्रस्तुतियां
Udaipur. आइडिया जलसा-म्यूजिक फॉर सोल का आयोजन 15 फरवरी शाम 7 बजे से शिल्पग्राम में होगा। इस कन्सर्ट टूर में 12 शहरों के 100 से अधिक कलाकार और 50 से अधिक विधाओं के संगीत को शामिल किया गया है।
समारोह में मेवाती घराने के पंडित रतन मोहन शर्मा और भजन सम्राट अनूप जलोटा भजन और भक्तिगीत प्रस्तुत करेंगे। आयोजन में प्रवेश निशुल्क है। दरबार हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में आर्ट एंड आर्टिस्ट्स की संस्थापक व निदेशक दुर्गा जसराज ने यह जानकारी पत्रकारों को दी। दुर्गा जसराज ने कहा कि आइडिया जलसा कन्सर्ट की प्रस्तुतिकरण परंपरा से संपन्न इस सुरम्य, सुंदर और भव्य शहर में करके हम बहुत खुश हैं। मेवाती घराने के पंडित रतन मोहन शर्मा के गायत्री मंत्र सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। भक्तिमय गायक पंडितजी अपने प्रभावशाली मधुर संगीत और राजस्थानी लोकसंगीत के लिए प्रसिद्ध हैं। समारोह के दौरान अपनी प्रस्तुतियों से वे दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित कई प्रतिष्ठित कलाकार भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
उन्होंने बताया कि मल्टीमीडिया मंच ने 20 जनवरी से विशाखापट्टनम से इस संगीत समारोह यात्रा की शुरुआत की थी। शांति निकेतन, पटना, वाराणसी में यह कार्यक्रम हो चुका है। अगले 29 दिनों में चंडीगढ़, आगरा, सूरत, मुंबई, कोयंबटूर, भोपाल और बेंगलुरू में आयोजन होंगे। आइडिया सेलुलर के सर्कल हेड पुनीत कृष्णन ने कहा कि हम संगीत अनुभव को बढ़ाने के लिये भारतीय संगीत की विभिन्न विधाओं के सबसे बड़े मंच ’आइडिया जलसा’ को आपके करीब लाकर प्रसन्न हैं। इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के चीफ मैनेजर पी. पी. बासू भी मौजूद थे।