आदिवासी बालाओं ने निकाली रैली
विरोधियों ने बंद कराई दुकानें
Udaipur. प्रेम चतुर्दशी, बेलनटाइन (वेलेन्टाइन) डे, संत वेलेन्टाइन की याद में मनाया जाने वाला यह दिवस उदयपुर में भी अपने अपने अनुसार मनाया गया। इस दिन के विरोध में कुछ संगठनों ने कार्ड्स की दुकानें बंद करा दीं वहीं आदिवासी बालाओं ने दुष्कर्म के विरोध में रैली निकालकर कलक्ट्रेट पर धरना भी दिया। युवा दिलों को फिर भी मिलने से नहीं रोक पाए।
सभी ने अपने अपने अनुसार स्थान का चयन किया था। कोई पीवीआर में तो कोई रेस्टोरेंट में तो कोई फ्रेंड के घर…। मिले जरूर… हालांकि कुछ संगठनों ने दुकानें बंद भी कराईं। अप्रिय वारदात से रोकने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। गुलाबबाग में फुटबॉल खेल रहे बच्चों के साथ एक विदेशी युवा ने भी फुटबॉल खेलकर अपना वेलेन्टाइन डे मनाया। फिर भी कार्ड हो या संदेश। इन सब में फेसबुक, व्हाट्सएप, गोहाइक बहुत काम आए।
विनोबा संदेश सेवा संस्थान के बैनर तले जनजाति क्षेत्र की आदिवासी बालाओं ने महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने वाले दुष्कर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने और उन्हें शेर के पिंजरे में बंद करने की मांग को लेकर पारस चौराहा से उदियापोल, सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली कलक्ट्रेट पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।