सेमिनार में रिवीजन टेक्ट, परफॉर्म ट्रेक पर भी दी जानकारी
Udaipur. केम्ब्रिज एन्ड्यूप्रेन्योर्स की ओर से रविवार को आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें जेईई (मेन्स) (जेईई-एडवांस), एनईईटी (प्री-मेडिकल), एनटीएसई (ओलम्पियाड) आदि के बारे में जानकारी दी गई। सैकड़ों छात्रों ने अभिभावकों के साथ इस सेमिनार में हिस्सा लिया।
नई दिल्ली आईआईटी के केम्ब्रिज के गणित के एचओडी राजीव मिश्रा ने सेमिनार के आरंभ में प्रतियोगिता का सिंहावलोकन किया और आईआईटी-जेईई की तैयारियों की जानकारी दी।
केम्ब्रिज के प्रबंध निदेशक राम भाटिया के प्रेरक उदबोधन के दौरान अभिभावक व छात्र काफी उत्साहित रहे। भाटिया ने आईआईटी-जेईई के पैटर्न में परिवर्तन, प्रभावी समय प्रबंधन, संशोधन, रणनीति कैसे दृष्टिकोण करने के लिए अध्ययन, प्रदर्शन पर नज़र रखने आदि पर लक्ष्य स्थापित करने का महत्व बताया। कैम्ब्रिज एन्ड्यूप्रेन्योर्स किस तरह छात्रों की इच्छाएं पूरी करने और लक्ष्य प्राप्ति में मदद करेगा, इस पर भी जानकारी दी। अंत में रसायन विज्ञान के एचओडी गुवाहाटी आईआईटी के हृदेश श्रोत्रिय ने विद्यार्थियों से स्मार्ट लीनिंग मेथड और लक्ष्य प्राप्ति में स्मार्ट सोच रखने के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त अगर कोई छात्र व्यक्तिगत परामर्श चाहता है तो सुबह 10-11 बजे तक केम्ब्रिज के सेंटर पर संपर्क कर सकता है और वहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकता है।